भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर : रघुराज पांडेय

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर : रघुराज पांडेय

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता के नुमाइंदों के द्वारा मुद्दों पर बात नहीं की जा रही है जिससे क्षेत्र व राज्य की जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है। वे रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। बिना पैसे के कोई भी काम नहीं हो रहा है।

पदाधिकारी पैसे लेकर गलत तरीके से जमीन का म्यूटेशन कर रहे हैं। जिसके कारण जमीन संबंधी विवाद काफी बढ़ गया है। श्री पांडेय ने कहा कि बालू की कालाबाजारी चरम पर है। प्रदेश सरकार इसपर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल है। गरीब पीएम आवास बनाने के लिये महंगे दामों पर बालू खरीदने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव नहीं होने से विकास कार्य बाधित है। श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत में भी काफी अनियमितता है।

श्री पांडेय ने कहा कि राजकीय महोत्सव घोषित होने के बाद भी अभी तक बंशीधर महोत्सव नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव में टिकट के लिये पार्टी को आवेदन देंगे। पार्टी उन्हें जो निर्देश देगी उसपर ईमानदारी से कार्य करने का काम करेंगे।

 इसे लेकर क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में श्री बंशीधर नगर के मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, धुरकी मंडल के अध्यक्ष प्रताप जायसवाल, मथुरा पासवान आदि मौजूद थे।