गढ़वा में 2.5 लाख रुपये की लूट, भाग रहे लूटेरे को पीड़ित ने पकड़ा
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर के मेन रोड स्थित जवाहर भोजनालय के समीप सोमवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात लुटेरों ने एक राहगीर से 2.5 लाख रुपये की लूट की। लेकिन लुटेरों की योजना पर तब पानी फिर गया जब पीड़ित ने साहस दिखाते हुये एक लुटेरे को पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गये लुटेरे की जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव निवासी दिलीप चौधरी छत्तीसगढ़ जाने के लिये गढ़वा आये थे। वह रंका मोड़ के पास एक टेंपो से उतरे और बस स्टैंड की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान जवाहर भोजनालय के समीप एक बाईक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और बहाने से मोबाईल मांगा। दिलीप चौधरी ने जैसे ही मोबाईल दिया, दोनों लुटेरों ने उनके गले में टंगे बैग को रुपये समेत झपट लिया और बाईक तेज भगाने लगे।
घटना के बाद भी दिलीप चौधरी ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना लुटेरों की बाइक के पिछले हिस्से को पकड़ लिया। लुटेरे बाईक की गति बढ़ाने लगे, जिससे दिलीप नीचे गिर गये, लेकिन उन्होंने बाईक को छोड़ने से इनकार कर दिया। कुछ दूर तक घसीटे जाने के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इसी दौरान एक लुटेरा मौका पाकर फरार हो गया, लेकिन दिलीप ने दूसरे लुटेरे को दबोच लिया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने पकड़े गये लुटेरे को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। फरार लुटेरे की तलाश जारी है। हालांकि अब तक पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जायेगा।