वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का किया अद्भुत प्रदर्शन

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का किया अद्भुत प्रदर्शन

बच्चों का भविष्य गढ़ रहा है संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल : कुंदन कुमार

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। शुक्रवार की देर शाम आयोजित समारोह का उद्घाटन एसी कुंदन कुमार, डीपीआरओ डॉ असीम कुमार, सीओ राकेश तिवारी, स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले व साइमन एजुकेशनल ट्रस्ट की सचिव रीना ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। उस मौके पर एसी कुंदन कुमार ने कहा कि स्कूल से ही बच्चों का भविष्य तय होता है।

हम सब को इस बात की अपार प्रसन्नता है कि रेहला का संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल बच्चों का बेहतर भविष्य गढ़ रहा है। इसके लिये स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रतिभा की जमकर तारीफ की। विशिष्ट अतिथि डीपीआरओ डॉ असीम कुमार ने कहा कि संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल बच्चों को अनुशासन के साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा दे रहा है। जिसके चलते यहां के बच्चे प्रतिभावान हैं। उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।

निदेशक ने कहा कि आज का दिन हमारे स्कूल के लिये केवल एक आयोजन मात्र नहीं है। बल्कि हमारी शिक्षा व प्रयासों का एक उत्सव है। हमारे छात्रों ने आज अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया है। उनके आत्मविश्वास और लगन को देखकर गर्व हो रहा है। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके पूर्व स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिथियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, प्रकाश आई केयर के निदेशक शशिनाथ चौबे, महेंद्र नाथ चौबे, सुशील शुक्ला, रेड रोज पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन पांडेय, अधिवक्ता सुधीर चौबे, समाजसेवी संजू सिंह, रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष आलोक शुक्ला, विनोद कुमार, आफताब आलम, मुकेश अग्रवाल, राजीव पांडेय, प्रमोद केशरी, प्राचार्य मोनिका एक्का, प्रीति चौरसिया, नूतन, आशा कुजूर, संजय तिवारी, जोशमिता कुजूर, फिलिसिया तिर्की, संजय कुजूर, मनीष गुप्ता, अलबीना एक्का, इबरार अंसारी, प्रतिमा विश्वकर्मा, भूषण मिंज, गौतम कुमार, नितेश मिश्रा, आबिद अली, पूनम खलखो, नेहा तिर्की, प्रियांजली शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।