डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक नहीं बना आरक्षित टिकट

डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक नहीं बना आरक्षित टिकट

बंशीधर न्यूज

पलामू: कोलकाता से रेलवे के रिजर्वेशन टिकट को लेकर सॉफ्टवेयर का नया वर्जन अपलोड होने के कारण डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे तक आरक्षित टिकट नहीं बन सका, जिससे यात्री परेशान रहे। कई यात्री टिकट रिजर्वेशन के लिए स्टेशन पहुंचे और उन्हें निराशा हाथ लगी। शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक ऐसी स्थिति बनी रही।

11.30 बजे के बाद सिस्टम अपडेट होने के बाद रिजर्वेशन टिकट बनने लगा, जिससे यात्रियों को राहत महसूस हुई। इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वतीचंद्र ने बताया कि पीआरएस सिस्टम में तकनीकी व्यवधान आया था लेकिन 11.15 बजे पीआरएस बुकिंग की सुविधा बहाल हो गई।