पांडू में सनकी देवर ने भाभी को तलवार से काट कर उतारा मौत की घाट

पांडू में सनकी देवर ने भाभी को तलवार से काट कर उतारा मौत की घाट

एक दुधमुंहे बच्चे को भी किया घायल

घटना के बाद कई अन्य लोगों को काटने के लिये दौड़ाया

भागकर लोगों ने बचाई जान

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : पांडू थाने के महुगावां में बुधवार की रात एक सनकी देवर ने अपनी चचेरी भाभी की तलवार से काटकर हत्या कर दी है। जबकि एक दुधमुहां बच्चे को भी तलवार से वार कर घायल कर दिया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा (27) को हथियार (तलवार) सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पांडू के महुगावां में शंकर विश्वकर्मा के पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा ने आपसी विवाद को लेकर अपनी चचेरी भाभी रेखा देवी को तलवार से काटकर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद वह तलवार लिये घर से जब बाहर निकला तो दो लड़कों को भी दौड़ाया लेकिन दोनों किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। इसी बीच वह सनकी युवक ने बिगन साव के दुधमुहे बच्चे पर भी तलवार से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उसे विश्रामपुर सीएचसी इलाज के भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच भेज दिया गया।

इघर घटना की सूचना पर पहुंची पांडू पुलिस ने किसी तरह आरोपी युवक को हिरासत में लिया। वहीं घटना में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि इस सन्दर्भ में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी उपेंद्र विश्वकर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।