विशुनपुरा प्रखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी फर्जीवाड़ा

विशुनपुरा प्रखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी फर्जीवाड़ा

बंशीधर न्यूज

विशुनपुरा: जिला परिषद सदस्य शंभु चन्द्रवंशी ने प्रखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारी फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। उन्होंने प्रखंड के सरांग गांव में पहुंच कर गांव वालों की मौजूदगी में लिस्ट के अनुरूप लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया। भौतिक सत्यापन के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि दर्जनों लाभुक के नाम का कोई व्यक्ति इस गांव में है ही नहीं।

ग्रामीण बलराम साव, रामदास सिंह, विनी साह, मानदेव सिंह सहित कई गांव वालों ने बताया कि जो लिस्ट दिखा रहें हैं उसमें हमारे गांव में एक भी मुस्लिम परिवार न यहां रहता है और न ही किसी मुस्लिम परिवार का यहां जमीन है। सरांग एकलौता पंचायत है जहाँ एक भी मुस्लिम परिवार का न यहां घर और जमीन है।

लिस्ट के अनुसार पीएम किसान का लाभ ले रहे अफरोज अंसारी, अजित कुमार कुशवाहा, अकरम राजा, अरफ़ात आलम, असमुदिन अंसारी, सहित कई लोगो का नाम है, जो सरांग गांव में नाम रजिस्ट्रेसन करा कर फर्जी लाभ ले रहें हैं।

वहीं उपस्तिथ जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चंद्रवंशी ने कहा कि विशुनपुरा प्रखंड में हजारों मामले हैं जो फर्जी रजिस्ट्रेसन करा कर पीएम किसान सम्मान निधि का करोड़ो रुपये का स्कैम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी कार्य करने वाले लोग प्रति ब्यक्ति 1500 से 2000 रुपये लेकर इस काम को अंजाम दे रहे है।