जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी विस चुनाव की तैयारियों की जानकारी

निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शिता के साथ चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने की कही बात
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शेखर जमुआर ने बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 15 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता के पश्चात गढ़वा जिले में अब तक की गई कार्रवाई एवं 80-गढ़वा एवं 81-भवनाथपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिये निर्धारित संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ साझा की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के सभी गाईडलाइंस का अनुपालन करते हुये निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को किया जा रहा है। एमसीसी के शत प्रतिशत अनुपालन के लिये फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलांस टीम एवं वीडियो भिविंग टीम के माध्यम से असामाजिक तत्वों, अवैध शराब समेत अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि एसपी संग संयुक्त रूप से इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं सी विजिल एप के माध्यम से अब तक जो भी मामले प्रकाश में आये, उनका डिस्पोजल किया जा रहा है। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित गढ़वा जिलान्तर्गत 15 अक्टूबर से 05 नवम्बर के मध्य चेकिंग के दौरान अब तक कुल 2 करोड़ 70 लाख 97 हजार 664 रुपये का अवैध सामग्री/नकद राशि जब्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अन्तर्गत गढ़वा जिला के 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में कुल 419614 मतदाता हैं, जिसमें 214962 पुरुष एवं 204652 महिला मतदाता है।
वहीं 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 440321 मतदाता हैं, जिसमें 228076 पुरुष एवं 212245 महिला मतदाता है। 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में पीडब्लयूडी मतदाताओं की कुल संख्या 9153 है, जिसमें 4816 पुरुष एवं 4337 महिला मतदाता है एवं 81- भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्लयूडी मतदाताओं की कुल संख्या 8619 है, जिसमें 4678 पुरूष एवं 3941 महिला मतदाता है। 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 20759 मतदाता हैं, जिसमें 8649 पुरुष एवं 12110 महिला मतदाता है।
81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 21049 मतदाता है जिसमें 8985 पुरूष एवं 12064 महिला मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिलान्तर्गत 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के 45 मतदान केन्द्र भवनों पर कुल 45 माईक्रो ऑॅबजर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो उक्त मतदान केन्द्र भवनों में अवस्थित कुल 124 मतदान केन्द्रों हेतु अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। विधानसभा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से अबतक जिले में कुल 3 अवैध हथियार, 18 कार्टरिज एवं 03 किग्रा० विस्फोटक भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
उन्होने गढ़वा जिले के सभी मतदाताओं से अपील किया है कि विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के लिये निर्धारित मतदान 13 नवंबर दिन बुधवार को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपना मतदान अवश्य करें और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि 15 अक्टूबर को एमसीसी लागू होने के पश्चात विभिन्न चेकपोस्ट पर अब तक अवैध देशी शराब, विदेशी शराब, चुलाई शराब, जावा महुआ, गांजा, ड्रग्स आदि भी जब्त किये गये हैं, जिनकी राशि लगभग 02 करोड़ 94 लाख 16 हजार 784 रुपये है। सभी चेकनाकों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है, सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
वेबकैम के माध्यम से भी जिला में रहकर हर गतिविधि पर 247 पैनी नजर रखी जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर एवं एसपी श्री पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गढ़वा में भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में शांति व निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, एसी राज महेश्वरम, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय आदि उपस्थित थे।