बाइक चोरी कर वाहन चला रहा युवक धराया

बाइक चोरी कर वाहन चला रहा युवक धराया

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के आदेश पर गुरुवार रात तरहसी- किशुनपुर रोड स्थित सुखरो पुल पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान किशुनपुर की तरफ से आ रहे एक वाहन चालक को रुकने का इशारा किया गया। चालक भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे पकड़ लिया गया। शुक्रवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी (26) बताया, जो पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के लोईंगा गांव का रहने वाला है। जब उससे वाहन के कागजात मांगे गए तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। मोटरसाइकिल की जांच में पाया गया कि वाहन पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 03बी-5781) है, लेकिन इंजन और चेसिस नंबर वाहन पर अंकित नंबरों से अलग हैं। पूछताछ में धर्मेन्द्र ने बताया कि उसने यह बाइक गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के पास से चोरी की थी।

उसने अपने भाई की मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर चोरी की बाइक में लगा दिया और चोरी की बाइक का चेसिस नंबर अपने भाई की बाइक में लगा दिया। इसके बाद उसने एक पुरानी बेकार मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट चोरी की एवं बाइक पर लगा दिया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र से भी एक बाइक लूटी थी। कार्रवाई टीम में तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार दल बल के साथ शामिल थे।