बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू

बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू

आधुनिक व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिये स्कूल प्रतिबद्ध : मनीष सिंह

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : रमना प्रखंड के सीरियाटोंगर में स्थित बिरला ओपेन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया। नये सत्र के पहले दिन नामांकित छात्र-छात्राओं का स्कूल में गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत कर शाला प्रवेश कराया गया। स्कूल के निदेशक मनीष सिंह, प्राचार्य रवीश प्रजापति एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सभी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया। सबसे पहले नर्सरी कक्षा की छात्रा को शाला प्रवेश कराया गया।

इसके बाद प्रातः सभा का संचालन शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। तत्पश्चात छात्रों ने सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर निदेशक मनीष सिंह ने कहा कि बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल आधुनिक व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों की टीम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये समर्पित है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षिक रूप से सशक्त बनाना है बल्कि उन्हें व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से भी विकसित करना है।