जनता दरबार में डीसी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

जनता दरबार में डीसी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये फरियादियों की समस्याएं एक-एक कर सुनी एवं उसके निष्पादन के लिये संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुये ग्रामीणों की बारी-बारी से डीसी ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने के लिये संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

सर्वप्रथम रमना प्रखंड के ग्राम मड़वनियां से आये हरी भुईयां तथा हरिहर भुईयां ने अपने आवेदन के जरिये बताया कि उनकी जमीन को एनएच-75 के निर्माण के लिये अधिग्रहित कर लिया गया परन्तु अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने दी से अधिग्रहित जमीन का पैसा भुगतान कराने का अनुरोध किया। वहीं वृद्ध महिला, पुरुषो ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि उनलोगों का वृद्धा पेंशन पिछले 15 महीने से बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया। जिससे हम सभी को अपना जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसकी सूचना हमलोगों ने बीडीओ को आवेदन के माध्यम से दिया हुं किन्तु अभी तक कोई जवाब नहीं मिल पाया है। सभी वृद्धजनों ने डीसी से बंद पड़े पेंशन को पुनः चालू कराने के लिये अनुरोध किया। पनघटवा से आये पारस यादव ने अपने आवेदन के माध्यम से डीसी से धान का पैसा दिलाने के लिये अनुरोध किया। जनता दरबार में आमजनों के विभिन्न समस्याओं से संबंधित 20 से अधिक मामले प्राप्त हुये। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिये डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया।