कल्याण विभाग की ओर से आठ सौ छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरित

कल्याण विभाग की ओर से आठ सौ छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरित

साईकिल मिलने से छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने जाने में काफी सहुलियत होगी : शैलेश चौबे

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के आठ सौ छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया।साईकिल वितरण का शुभारंभ बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ अदिती गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम, शिक्षा विभाग के अमित कुमार व मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं के बीच साईकिल वितरण कर किया।

उस मौके पर बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने के लिये सभी सुविधा उपलब्ध करा रही है। साईकिल मिलने से अब दूर दराज से विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। बीडीओ अदिती गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन विद्यालय जाने व मन लगाकर पढ़ने करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 1627 छात्र-छात्राओं को साईकिल उपलब्ध कराया जाना है, अभी तक 400 छात्र व 400 छात्राओं के लिये कुल 800 साईकिल उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध कराये गये साईकिल वितरण के बाद शेष साईकिल उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिष्ट राम, सबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।