अनुमंडल कार्यालय में मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा एवं एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर उन्हें नमन किया।
उस मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि दो अक्टूबर को देश के दो महान विभूतियों गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का योगदान अद्वितीय रहा है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर लोगों में ऊर्जा का संचार किया था। उन्होंने उपस्थित लोगों से दोनों महान विभूतियों के बताते मार्ग पर चलने की अपील की।
उस मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, अनुमंडल अस्पताल की डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी, अनुमंडल कार्यालय के नीतीश सिन्हा, उपेन्द्र कुमार, नीतीश तिवारी समेत कई कर्मी मौजूद थे।