फरार 8 आरोपियों के घर पुलिस ने ढोल बाजा के साथ चिपकाए इश्तिहार

फरार 8 आरोपियों के घर पुलिस ने ढोल बाजा के साथ चिपकाए इश्तिहार

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव में मंगलवार को थाना पुलिस द्वारा विगत एक वर्ष से फरार चल रहे आठ आरोपियों के घर पर ढोल बाजा के साथ इश्तिहार चिपकाया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत तथा सी दिनेश मुंडा ने बताया कि थाना कांड संख्या 94/2024 के तहत सोहबरिया गांव निवासी महेंद्र चौधरी पिता लखन चौधरी, देवेंद्र चौधरी पिता शंभू चौधरी, पप्पू चौधरी पिता कपिल देव चौधरी, संतोष गुप्ता पिता मुखलाल गुप्ता, अजीत कुमार चौधरी पिता लाल जी चौधरी, श्यामलाल चौधरी पिता केश्वर चौधरी, महेश चौधरी पिता बंगाला चौधरी तथा रमेश चौधरी पिता सरजू चौधरी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कोर्ट के आदेशानुसार इश्तहार चिपकाने की कार्रवाई की गई है।