बोलेरो के टक्कर से जख्मी कारोबारी की मौत

बंशीधर न्यूज
पलामू: पलामू जिले में एक सड़क हादसे में पनीर कारोबारी की मौत हो गई। जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के मुंदरिया गांव के पास पांकी-डालटनगंज मार्ग पर यह हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ था। जख्मी पनीर कारोबारी ने घटना के करीब 12 घंटे बाद देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को एमआरएमसीएच में कारोबारी का पोस्टमार्टम किया गया।
मृतक पनीर कारोबारी की पहचान चैनपुर के कोशिआरा निवासी कमलेश चौरसिया( 33) के रूप में हुई है। पनीर की डिलीवरी के लिए लेस्लीगंज जा रहे थे। इसी दौरान पांकी से मेदिनीनगर की ओर आ रही एक बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश के दोनों पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे और उन्हें अंदरूनी चोट आई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत कमलेश को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया।
हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद गुरुवार रात कमलेश की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कमलेश के पिता का देहांत पांच साल पहले हो चुका था और वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।