लावारिस जाइलो कार से 46.19 लाख नकद बरामद

लावारिस जाइलो कार से 46.19 लाख नकद बरामद

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई बलियारी मोड़ से एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो कार (सीजी14बी-5999) जब्त की गयी। वाहन की तलाशी लेने पर बीच की सीट के नीचे रखे झोले से 46 लाख 19 हजार 900 नगद बरामद हुए। पूरी कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पांकी अंचल की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ की गई। गाड़ी से इंश्योरेंस एवं आरसी कार्ड भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध लाल रंग की जाइलो कार डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी ने घेराबंदी कर कार्रवाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने तेतराई बलियारी मोड़ के पास देखा कि एक लाल रंग की जाइलो गाड़ी लावारिस स्थिति में लगी हुई है। कार के अंदर कोई नहीं पाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी काफी देर से लगी हुई है।

कार सवार को नहीं देख पाए। गाड़ी लॉक मिली। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी को टोचन करके थाना लाया गया। पांकी अंचलाधिकारी की उपस्थिति में गाड़ी का लॉक तोड़कर जांच की गई तो विभिन्न प्लास्टिक के अंदर नोटों की गाड़ियां पाई गई। इस संबंध में नोटों की गिनती करने पर 46 लाख 19 हजार 900 रूपये पाए गए। गाड़ी की डिक्की में इंश्योरेंस एवं आरसी कार्ड पाया गया। इस संबंध में जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।