पूर्वडीहा की प्रेरणा बनी डाक्टर, एम्स में सेकेंड टॉपर बनी

पूर्वडीहा की प्रेरणा बनी डाक्टर, एम्स में सेकेंड टॉपर बनी

बंशीधर न्यूज

 चैनपुर : प्रखंड अंतर्गत पूर्वडीहा गांव निवासी दिवाकर दूबे की पुत्री प्रेरणा कुमारी ने 4 साल की कड़ी मेहनत कर एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की तथा डाक्टर की उपाधि हासिल की है। दो भाई बहनों में छोटी प्रेरणा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। दसवीं की पढ़ाई उसने डीएवी डालटनगंज एवं 12 वीं की पढ़ाई डीएवी कपिलदेव रांची से की तथा डाक्टर बनने का रास्ता चुनी।

जनवरी 2025 में फाईनल परीक्षा में प्रेरणा ने एम्स पटना से सेकेंड टॉपर बनकर शल्य चिकित्सा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ में डाक्टर बनी। प्रेरणा के पिता दिवाकर दूबे सीओ हैं और वर्तमान में बोकारो चास में पदस्थापित हैं तथा माता गृहिणी हैं। अपनी सुपुत्री के इस सफलता पर बहुत खुश नजर आये।पूर्वडीहा के समाजसेवी विकास दूबे ने बताया कि यह पूरे गांव के लिये गौरव की बात है।

आज गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि गांव में लड़की ने डाक्टर बनकर दिखाया है। इससे गांव की आने वाली युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिये। उन्होंने प्रेरणा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।