युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, यूडी केश दर्ज

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : उंटारी रोड थाने के बिंदुआ गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवती का शव उसके अपने ही घर के कमरे में लगे पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ है। घटना की सूचना पर देर रात पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गयी। जहां से शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिये मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया गया।
उंटारी थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में यूडी केश दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना के समय घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं था। मृत युवती के पिता योगेन्द्र विश्वकर्मा बाहर कमाने गये हैं। जबकि मां बाजार गयी थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि युवती के फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। ऐसे पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष मृतका की शादी तय हुई थी। जिससे वह असहमत थी। घटना के दिन मां-बेटी के बीच विवाद हुई थी जिससे मृतका काफी नाराज थी।