मृत दीपक पासवान के परिजन से मिले सांसद वीडी राम

मृत दीपक पासवान के परिजन से मिले सांसद वीडी राम

नौकरी के नाम पर मौत बांट रही है सरकार: सांसद

परिजनों को की आर्थिक मदद

बंशीधर न्यूज

विश्रामपुर : सांसद वीडी राम गुरुवार को पांडू प्रखंड के वृद्धखैरा पहुंचकर उत्पाद बहाली के दौरान दीपक पासवान की हुई मौत के बाद परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाई। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि दीपक होनहार लड़का था उसके मरने से परिवार के सारे सपने चकनाचूर हो गये हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरा भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा है।

सांसद श्री राम ने परिजनों से मुलाकात करने के दौरान उन्हें अपने स्तर से आर्थिक मदद भी की। इसके पहले भाजपा संगठन की ओर से एक लाख रुपये बीते दिन भाजपा नेताओं द्वारा दिया गया है। उनकी माली हालत को देखते हुये उन्होंने झारखंड सरकार से एक करोड़ नगद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। सांसद ने पलामू के दोनों युवकों जिनकी मौत बहाली के दैरान हो गयी थी, उनके परिजनों को आवास दिलाने को कहा है।

उसके लिये उन्होंने परिजनों से आवेदन भी लिया है। उन्होंने कहा कि कॉन्स्टेबल की बहाली के लिये 10 किलोमीटर दौड़ कराना कहीं से उचित नहीं है, चाहे जब भी यह योजना बनाई गई होगी। झारखंड सरकार पर वार करते हुये उन्होंने कहा कि पांच साल बीत गये, जब सरकार अंतिम सांसें ले रही है तब उसे बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की याद आयी है। सरकार नौकरी देने के नाम पर युवाओं को मौत की मुंह में धकेल रही है। दौड़ अनुकूल मौसम में कराना चाहिये थे।

सरकार केवल चुनावी लाभ लेने के लिये युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, रामाशीष यादव, विभाकर पांडेय, सुनील पासवान, विश्रामपुर जिला पार्षद विजय रविदास, उंटारी जिला पार्षद अरविंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामचंद यादव, सांसद के जिला प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, अनुज पांडेय, पंकज तिवारी, संध्या सिंह सहित भाजपा के कई नेता शामिल थे।