ब्राउन शुगर बेचने से पहले गढ़वा का तस्कर गिरफ्तार, महिला खरीदार भी धरी गई
बंशीधर न्यूज
पलामू: प्रतिबंधित मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खेप पहुंचाने से पहले गढ़वा के तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस क्रम में महिला खरीदार को भी पकड़ा गया। तस्कर के पास से 11.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। इसका बाजार मूल्य 2 लाख 28 हजार है। खरीदार दंपति समेत तीन फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कार्रवाई कर रही है।
सोमवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चियांकी के सेमा टोला में कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले हैं। सूचना के बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई की गयी। वहां से गढ़वा के सोनपुरवा के तस्कर संदीप कुमार गौड़ (42) को गिरफ्तार किया।
उसके पास से 11.40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। मौक़े से चियांकी के विजयनगर की दुर्गा देवी (40) को भी पकड़ा गया। दुर्गा खरीदार है। संदीप उसे ही ब्राउन शुगर बेचने के लिए आया हुआ था। संदीप को बाद में कसाई मुहल्ला के मोनू कुरेशी और उसकी पत्नी को ब्राउन सुगर देना था।
संदीप ने 24 अक्टूबर को बिहार के सासाराम के वीरेंद्र नामक युवक से ब्राउन शुगर की खरीदारी की थी। इस कार्रवाई में ब्राउन शुगर के अलावा एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल (जेएच03आर0316) बरामद की गयी है।