कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की जयकारे से गूंज उठा रेहला शहर

बाजे-गाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : नगर परिषद के प्रमुख कस्बा रेहला स्थित सिद्धपीठ योगीवीर मंदिर परिसर से वासंतिक नवरात्र व श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण महायज्ञ के 19 वें अधिवेशन को लेकर शनिवार को निकली कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि ग्रासीम इंडस्ट्री के संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी सहित शहर के हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल थे। बाजे-गाजे के साथ महावीरी झंडे लिये नव परिधान में श्रद्धालुओं के साथ 501 कलश माथे पर लिये महिला-पुरुष, युवक-युवतियां शामिल थी।
कलश यात्रा में शामिल लोगों के जयकारे से पूरा शहर गूंज रहा था। यज्ञाचार्य पंडित प्रमोद पांडेय व मंदिर के पुजारी आलोक पाठक की अगुआई में निकली कलश यात्रा शहर के स्टेशन रोड होते हुये कोयल नदी में पहुंचा जहां गंगा पूजन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने कलश में मन्त्रपूजित जल भरकर पुनः मन्दिर परिसर पहुंचे। सभी श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला परिसर में अपना कलश स्थापित किया।
रविवार की सुबह अरनी मंथन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवनकुंड में अग्नि प्रवेश कराने के बाद महायज्ञ का शुभारंभ होगा। जो छह अप्रैल को हवन के उपरांत महाप्रसाद वितरण के बाद सम्पन्न होगा। महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष श्यामकिशोर चंद्रवंशी ने बताया कि रविवार की शाम से वाराणसी से आये मानस मर्मज्ञ श्री श्री 1008 स्वामी मारुति किंकर जी महाराज का संगीतमय प्रवचन होगा।
उन्होंने शहर के श्रद्धालुओं से इसमें शामिल होकर रामकथा का रसास्वादन करने की अपील की है। कलश यात्रा में शहर के गणमान्य लोगों में रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार, डॉ डीपी शुक्ला, रामचंद्र दीक्षित, डॉ बीपी शुक्ला, ग्रासीम के विकास कुमार, अनिल गिरी, प्रमोद दीक्षित, मंगल गुप्ता, अशोक तिवारी, ज्वाला गुप्ता सहित हजारों श्रद्धालु भक्त शामिल थे। कलश यात्रा की सुरक्षा के लिये शहर के कई जगहों पर पुलिस बल व अधिकारी तैनात थे।