पुलिस ने निकाला सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च

पुलिस ने निकाला सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च निकाला। सड़क सुरक्षा जागरूकता मार्च की शुरूआत शहर के कन्या मध्य विद्यालय फुटबाल स्टेडियम से हुई। इसमें सबसे आगे-आगे बैनर लिये पुलिस के जवान चल रहे थे। बैनर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित सुझाव वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, गति सीमा का सदैव ध्यान रखने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करने, यातायात के नियमों का सदैव पालन करने आदि लिखे हुये थे।

जागरूकता मार्च शहर के रंका मोड़ से पुन: कन्या मध्य विद्यालय फुटबाल स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो गई। मौके पर एसपी ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। इसका हमें हर हाल में पालन करना चाहिये। मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल सहित विभिन्न थाना के पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।