डीजीपी ने मोहर्रम पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

बंशीधर न्यूज
रांची: पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में मोहर्रम पर राज्य में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। इस दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में डीजीपी ने मोहर्रम पर राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर चर्चा की।
वैसे जिलों में जहां पूर्व में सांप्रदायिक घटनाएं घटित हुई हैं, उन जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। डीजीपी ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है, ताकि आसामाजिक तत्व अफवाह ना फैला सकें। किसी तरह की अफवाह फैले तो तत्काल उसका सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
सभी थानों में स्थानीय शांति समिति की बैठकें आयोजित कर कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन एवं अपने नजदीकी पुलिस थाना में दें, ताकि इस पर संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। थानों में होने वाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के वैसे चिन्हित स्थानों जहां साम्प्रदायिक घटना घटित हुई हो वहां अतिरिक्त सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सभी जिलों में पूर्व से लंबित काण्डों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। संवेदनशील इलाकों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एवं ड्रोन से निगरानी रखने पर जोर दिया। डीजीपी ने मोहर्रम जुलूस पूर्व से तय रूट पर ही निकालने का दिशा-निर्देश दिया।
रूट में पड़ने वाले धार्मिक स्थल, चौक-चौराहा पर सतत निगरानी रखने का दिशा-निर्देश और जुलूस रूट का आपसी समन्यवय से भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीजी संजय आनन्द राव लाठकर, आईजी अमोल विनुकांत होमकर, आईजी प्रभात कुमार, एसपी अमित रेणु, एसपी मोमोल राज पुरोहित सहित अन्य मौजूद थे।