डीसी ने पुरुष नसबंदी अभियान का किया शुभारंभ

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने सोमवार को सदर अस्पताल में पुरुष नसबंदी अभियान का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं हरी झंडी दिखाकर किया। उस मौके पर डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में सोच बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों में पुरूष नसबंदी को लेकर जानकारी का अभाव है। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को लोगों के बीच जाकर जानकारी देने एवं उन्हें समझाने का निर्देश दिया।
सीएस डॉ अशोक कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन की कई विधियां हैं। उन्होंने कहा कि जो अपना परिवार पूरा कर लिये हैं वह पुरुष नसबंदी करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी में बिना चिर टांका के ऑपरेशन कराकर तुरंत अपने घर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान 2 से 21 दिसंबर तक चलेगा। पुरुष नसबंदी के बाद व्यक्ति को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले के लिये आठ रथ को रवाना किया गया है, जो पूरे जिले में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार करेगी।
उपाधीक्षक हेरन चंद महतो ने कहा कि पुरुष नसबंदी परिवार नियोजन का ही पार्ट है। उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी कराने वालों को 3000 रूपया दिया जायेगा। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार, राकेश कुमार तरुण, डीपीएम नीरज कुमार, विमलेश कुमार, सुबोध सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।