मारपीट में कस्तूरबा गांधी की दर्जनों छात्राएं घायल

बंशीधर न्यूज
बरडीहा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्राओं को मारपीट कर घायल कर दिये जाने की खबर है। जानकारी देते हुये कस्तूरबा विद्यालय की महिला गार्ड आशा देवी ने बताया कि बीआरसी कार्यालय से बीपीएम अर्सी मुर्तुजा के द्वारा खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन के लिये कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को बगल में स्थित खेल मैदान में बुलाया गया।
जहां कबड्डी, लौंग जंप, दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चियों ने भाग ली। जिसमें कस्तूरबा विद्यालय तथा प्लस टू हाईस्कूल बरडीहा के छात्राओं के बीच खेल खेला जा रहा था। जिसमें बरडीहा कस्तूरबा की छात्राएं सभी मैच जीत ली, मैच जीतने के बाद जश्न मनाने लगी। इसी मामले को लेकर हारी हुई टीम की छात्राओं ने झगड़ा शुरू कर दिया।
विवाद धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया। खेल मैदान के बाहर तो मारपीट हुई ही इसके बाद जो भी अभिभावक एवं देखने वाले लड़के थे वे सभी कस्तूरबा विद्यालय के चहारदिवारी फांद कर छात्राओं के साथ मारपीट तथा पथराव किया। जिसमें लगभग 10 छात्राएं घायल हो गई। घायल छात्राओं में दया कुमारी 16 वर्ष, नेहा कुमारी 16 वर्ष, चांदनी कुमारी 16 वर्ष, प्रीति कुमारी, मायावती कुमारी 15 वर्ष, रूपवती कुमारी 15 वर्ष, आरती कुमारी 15 वर्ष, पम्मी कुमारी 15 वर्ष, बबीता कुमारी 15 वर्ष एवं लक्ष्मी कुमारी 15 वर्ष के नाम शामिल हैं।
इधर इस संबंध में रेफरल अस्पताल में आई छात्रा संगम कुमारी, प्रियंका कुमारी, मीरा कुमारी, निशा कुमारी, सरिता कुमारी, खुशबू कुमारी, कौशल्या कुमारी सहित अन्य छात्राओं ने बताया कि हम लोग जीतने के बाद खुशी का इजहार कर रहे थे, इसी दौरान हारी हुई प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद हम लोग किसी तरह विद्यालय की महिला गार्ड आशा देवी के सहारे अपने स्कूल में अंदर प्रवेश किये।
एक माह से बिना वार्डन के चल रहा है विद्यालय इस संबंध में सभी छात्राओं ने बताया की 15 अगस्त के बाद से विद्यालय बिना वार्डन के चल रहा है। जिसमें मात्र अनुबंध पर पढ़ाई करने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाएं पढ़ाकर चली जाती हैं। इधर महिला गार्ड आशा देवी के सहारे लगभग 150 छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। बीपीएम ने बताया की सभी छात्राओं को बीआरसी के निर्देशानुसार खेल के लिये मैदान में ले जाया गया था।
इसी बीच मारपीट हुई है। इसकी सूचना थाना को दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर बरडीहा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने रेफरल अस्पताल पहुंच कर बच्चियों का हाल जाना तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ से सभी छात्राओं का उचित ईलाज करने का निर्देश दिया। एक माह बिना वार्डन के स्कूल चलाने के संबंध में बीडीओ ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि 11 सितंबर से वार्डन को पदस्थापित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय का सीसीटीवी को देखने के बाद जो भी दोषी होंगे बाहर के लोगों के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय के बाउंड्री कुदकर कर मारपीट करते अगर पाये जाते हैं तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उधर भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने भी अस्पताल पहुंचकर छात्राओं का हाल जाना। उन्होंने कहा कि छात्राओं के साथ अगर लड़के मारपीट किये हैं तो यह शिक्षा विभाग का लापरवाही है।