आधार सेवाओं की गुणवत्ता पर हुई समीक्षा, डीसी ने दिये सुधार के निर्देश

आधार सेवाओं की गुणवत्ता पर हुई समीक्षा, डीसी ने दिये सुधार के निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी सह अध्यक्ष जिला आधार निगरानी समिति दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में आधार नामांकन, संशोधन (अपडेशन) एवं अन्य आधार से संबंधित सेवाओं की स्थिति और उनकी गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान भारत सरकार एवं यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने कहा कि सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में आधार सेवाएं सहज, सुलभ और नागरिक हितैषी होनी चाहिये, ताकि कोई भी नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की अधिकांश योजनाएं और बैंकिंग सेवाएं आधार से जुड़ी हैं।

अतः यह आवश्यक है कि हर नागरिक का आधार समय पर अपडेट हो। इसके लिये व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाये जायें और विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत भवनों में विशेष आधार कैम्प आयोजित किये जायें। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, आईटी प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।