ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर श्री बंशीधर मंदिर में भंडारा आयोजित

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर मंदिर में बुधवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। श्री वंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित भंडारा का शुभारंभ ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने ऋषिकेश पांडेय के द्वारा किये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री बंशीधर जी की विधिवत पूजा अर्चना कर किया।
तत्पश्चात भगवान को भोग लगाया गया। भोग लगने के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उस मौके पर ट्रस्ट के सलाहकार धीरेंद्र चौबे, हजारी प्रसाद, मंदीप प्रसाद, सुरेश विश्वकर्मा, उपेन्द्र कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।