रंका अनुमंडल में डीसी का औचक निरीक्षण

रंका अनुमंडल में डीसी का औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं और विकास कार्यों पर सख्त निर्देश

बंशीधर न्यूज

रंका/गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने रंका अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं, प्रशासनिक कार्यों और विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। रंका सीएचसी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और स्वच्छता व्यवस्था की गहनता से जांच की।

डीसी ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी के समय बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करें तथा निर्धारित ड्रेस कोड में रहें। साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुये उन्होंने सर्पदंश से निपटने के लिये सभी अस्पतालों में एंटी वेनम दवा की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल पंजी, औषधि कक्ष और विभिन्न वार्डों का अवलोकन कर मरीजों से सीधा संवाद भी किया।

इसके बाद एकलव्य विद्यालय भंडरिया, रंका अनुमंडल कार्यालय और संबंधित प्रखंड कार्यालयों का भी दौरा कर सफाई, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीसी ने चेतावनी दी कि यदि जनता की शिकायतों का समाधान समय पर नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने अनुपयोगी सरकारी वाहनों को शीघ्र नीलाम करने का भी आदेश दिया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, रंका एसडीओ रूद्र प्रताप, बीडीओ भंडरिया अमित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।