आठ माह से पंचायत भवन में नहीं आ रही मुखिया, नाराज वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिया शिकायत पत्र

आठ माह से पंचायत भवन में नहीं आ रही मुखिया, नाराज वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को दिया शिकायत पत्र

मुखिया ने कहा बीमार होने पर रिम्स में थी एक माह से एडमिट, सभी का शिकायत होगा दूर

बलराम शर्मा

मेराल: प्रखंड के ग्राम पंचायत बाना के उप मुखिया भोला पासवान के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ के नाम प्रखंड सहायक रिजवान अख्तर को अपने मुखिया के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपकर करवाई करने का मांग किया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि मुखिया गौरी देवी बीमारी के कारण लगभग आठ माह से पंचायत भवन से अनुपस्थित हैं।

उनके नहीं आने से कार्यकारिणी बैठक नहीं हुआ है जिससे विकास कार्य बाधित है। सरकार के निर्देशानुसार पंचायत के अंतर्गत कार्यरत विभागों का मासिक समीक्षा बैठक नहीं हो पा रहा है। बिना कार्यकारिणी बैठक के 15वें वित्त एवं मनरेगा के कार्यों का संचालन होने का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मुखिया जी के अस्वस्थ रहने के कारण ग्रामीण जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

वार्ड सदस्यों ने उपरोक्त शिकायत पर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है ताकि पंचायत सुचारु रूप से चल सके एवं ग्रामीण जनता का कार्य का निष्पादन हो सके। शिकायत पत्र पर उपमुखिया भोला पासवान, वार्ड सदस्य गायत्री देवी, कमला देवी, दिनेश चौधरी, कुसुम देवी, पुनम देवी, गीता देवी, रजकली देवी, मंजू देवी, संगीता कुमारी व अन्य सदस्य शामिल थे।

सभी की शिकायत होगी दूर : मुखिया

इधर मुखिया गौरी देवी ने बीडीओ से प्रखंड कार्यालय में मुलाकात कर अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दी। शिकायतों पर पूछे जाने पर कहा कि ठीक होकर आ गई हूं, सभी का शिकायत दूर हो जाएगा।

सभी बिंदुओं पर होगी जांच : बीडीओ

शिकायत के संबंध में प्रभारी बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि मुखिया द्वारा रिम्स में भर्ती होने की जानकारी दी गई थी, कुछ दिनों के लिए बीच में आई थी उन दिनों मुखिया द्वारा जरूरी कार्यों के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की गई थी। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।