युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका

बंशीधर न्यूज
मेराल : थाना पुलिस ने शुक्रवार की प्रातः में चामा जंगल से संदिग्ध अवस्था में पेड़ से झूलता हुआ एक युवक का शव बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चामा गांव निवासी बैजनाथ राम का 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार रवि गुरुवार की रात्रि में देवी धाम ठाकुरवाडी मंदिर प्रांगण में चल रहे पर्दा पर रामलीला देखने गया था।
मध्य रात्रि में वहां से आने के बाद अपने एंड्रॉयड फोन में ईयर फोन लगाकर किसी से बात करते हुए पुनः घर से चला गया। प्रातः में घर के कुछ दूरी पर जंगल किनारे एक महुआ के पेड़ से संदिग्ध अवस्था में लटकता हुआ शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई।
देखते ही देखते वहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में आवेदन देकर मामले का उद्वेदन करते हुए दोषी को कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी विष्णुकांत ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।