रजत जयंती के अवसर पर आनंद मार्ग द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

रजत जयंती के अवसर पर आनंद मार्ग द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

नारायण भाव से मरीजों को जांचोपरांत दिया गया निशुल्क दवा : विधायक प्रतिनिधि

बंशीधर न्यूज

मेराल: आनंदमार्ग प्रचारक संघ शाखा-मेराल के रजत जयंती के विशेष अवसर पर आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा लातदाग के आदिवासी बहुल ठेकहा टोला में रविवार को शिविर लगाकर मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में डॉ रामानुज प्रसाद, एएनएम सीता कुमारी, बैचलर ऑफ फार्मेसी राहुल कुमार के द्वारा 134 मरीज़ों का स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया।

 डॉ प्रसाद ने बताया कि सामान्य बीमारी के अलावें भी एनीमिया, जोड़ों का दर्द, चर्म रोग, उच्च रक्तचाप इत्यादि के मरीज शिविर में आये। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था रजत जयंती वर्ष मान रही है इसके उपलक्ष्य में इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें नारायण सेवा भाव से मरीज का स्वास्थ्य जांच और निशुल्क दवा वितरण किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि जगत के कल्याण के लिए निः स्वार्थ सेवा के लिए और आत्मा के मोक्ष के लिए तंत्र आधारित अष्टांग योग के साधना ही आनंदमार्ग का बीज मंत्र है। शिविर को सफल बनाने में विष्णु यादव, सुनील ठाकुर, रंजीत कुमार, रोहित कुमार, सच्चिदानंद कुशवाहा, देवीशरण गुप्ता, मदन कुमार का विशेष योगदान रहा। शिविर में राजमोहन, मदन यादव, मंदीप पासवान, अनिल टोप्पो, सुरेंद्र मेहता, बबलू उरांव, छोटू उरांव आदि उपस्थित थे।