यूरिया खाद को लेकर दिनभर माहौल रहा तनावपूर्ण

यूरिया खाद को लेकर दिनभर माहौल रहा तनावपूर्ण

खाद नहीं मिलने से गुस्साये किसानों ने दो घंटे तक किया एनएच जाम, सीओ बीडीओ के समझाने के बाद माने लोग

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : शहर में बुधवार को यूरिया खाद को लेकर दिनभर माहौल तनावपूर्ण रहा। प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष किसान खाद लेने के लिये खाद वितरण केंद्रों पर पहुंचे थे। तेज धूप होने एवं खाद नहीं मिलने से किसानों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साये किसानों ने यहां ट्रॉमा सेंटर के निकट एनएच 75 को जाम कर दिया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अचानक लगे इस जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम होने की सूचना मिलने पर सीओ विकास कुमार सिंह एवं बीडीओ रौशन कुमार ने पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर किसानों को काफी समझा बुझा कर माहौल को शांत कराया।

बाद में खाद वितरण में तेजी लाने एवं सभी लोगों को खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिये जाने के बाद लोगों ने दो घंटे बाद जाम हटा लिया। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया गया कि वितरण व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी, ताकि कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लग सके। उधर किसानों का कहना था कि जो किसान हैं उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है।

जबकि वे लोग दिनभर लाईन में खड़े रहने के बावजूद खाली हाथ लौट रहे हैं। वहीं प्रभावशाली लोग बोड़ा का बोड़ा खाद लेकर निकल जा रहे हैं। किसानों ने पुलिस प्रशासन से खाद वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने एवं सभी किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

यातायात प्रभावित

करीब दो घंटे तक चले इस जाम के दौरान दर्जनों वाहन फंसे रहे। छोटे-बड़े वाहनों में बैठे यात्रियों को उमश भरी दोपहर में घंटों जाम में इंतजार करना पड़ा। हालांकि जाम समाप्त होते ही पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को निकालकर आवागमन शुरू कराया।