24 वीं झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 अक्टुबर से गढ़वा में

प्रतियोगिता को लेकर टेबल टेनिस संघ ने की बैठक
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ की मेजबानी में आयोजित 24 वीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से बंधन मैरिज हॉल नवादा मोड़ में किया जायेगा। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ एवं गढ़वा जिले के खेल प्रेमियों की एक बैठक बंधन मैरिज हॉल नवादा मोड़ में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये संघ के संरक्षण अलखनाथ पांडेय ने भव्य आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की।
प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 अक्तूबर तक करने के साथ ही सभी खिलाड़ियों, अंपायर, अतिथिगण को ठहराने की सुविधा पर विचार विमर्श किया गया और बेहतर सुविधा देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला को तीसरी बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने की मेजबानी मिली है। राज्य टेबल टेनिस संघ की ओर से जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेवारी को हम सबों को मिलकर पूरा करना है। प्रदेश नें जो जिम्मेदारी गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ को सौंपी है उसे बेहतर तरीके से पूरा करते हुये प्रतियोगिता को सफल बनाना है।
प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिये शहर में बैनर एवं होल्डिंग लगाने के लिये सभी विद्यालयों और प्रतिष्ठान के लोगो से अनुरोध करने की बात कही गई। प्रतियोगिता में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसकी सुविधा के लिये जिला प्रशासन से सहयोग लेने की बात कही गई। प्रतियोगिता का सफल संचालन हो इसके लिये विभिन्न समितियों का गठन करने की बात कही।
अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी ने कहा कि राज्य टेबल टेनिस संघ ने जो जबाबदेही दी है उसे गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन कर पूरा करेगा। सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष विनोद कमलापुरी, संजय सोनी, अमित सिंह, दीपक सिन्हा, ललन सोनी, जायंट्स अध्यक्ष कमलेश गुप्ता ने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मोजीबुद्दीन खान, विजय सोनी, प्रिंस सोनी, निस्बत खान, अभय कुमार, रामाशंकर सिंह, रोशन धर दुबे, अमोद कुमार पांडेय, अजय कुमार ठाकुर, संजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, नवनीत शुक्ला प्रवीण मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन संघ के उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा ने की।