पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया डॉ धनेश्वर होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने किया डॉ धनेश्वर होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन

गढ़वा में होम्योपैथ की अद्भुत पद्धति की शुरूआत, बगैर दवा खाये भी मरीजों की हर बीमारी का होगा इलाज

ट्रांसमिशन ऑफ होम्यो ड्रग एनर्जी फ्रॉम ए डिस्टेंस थ्रुआउट हेयर की शुरूआत

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : हैनीमैन जयंती के शुभ अवसर पर गुरूवार को शहर के कचहरी रोड में मंगल भवन के समीप डॉ धनेश्वर होम्यो क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चन्द्रवंशी ने डॉ हैनीमैन की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। मौके पर विधायक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि होमियोपैथिक दवा का कोई भी साईड इफैक्ट्स नहीं होता है।

यह बहुत ही कारगर इलाज पद्धति है। गढ़वा में ट्रांसमिशन ऑफ होम्यो ड्रग एनर्जी फ्रॉम ए डिस्टेंस थ्रुआउट हेयर पद्धति की शुरूआत बहुत ही सराहनीय कदम है। डॉ गंगा सागर सिंह ने कहा कि होम्योपैथ में ट्रांसमिशन ऑफ होम्यो ड्रग एनर्जी फ्रॉम ए डिस्टेंस थ्रुआउट हेयर के माध्यम से सभी प्रकार के रोगों का इलाज होगा है।

इसके तहत होमियोपैथी का ऊर्जा प्रसारण दूर के रोगियों पर सफलता पूर्वक किया जाता है। रोगी के एक बाल के द्वारा सभी रोगों का निदान किया जाता है। इसके तहत गठिया, साइएटिका, दमा, गेस्ट्रिक, माईग्रेन, ट्यूमर, टायफाईड, मलेरिया आदि सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाता है।

डॉ धनेश्वर कुमार ने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि बीमारी चाहे नई हो या पुरानी उनका इलाज क्लासिकल होमियोपैथिक दवा का चुनाव रिपर्टोराईजेशन के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन संध्या चार बजे से रात्रि नौ बजे तक तथा रविवार को पूरा दिन क्लीनिक में सेवा देंगे। मौके पर डॉ अजय कुमार सिंह, मदन चन्द्रवंशी, बालेश्वर सिंह, डॉ मुन्ना सिंह, संतोष कुमार, सूरजदेव सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।