श्री बंशीधर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से संपन्न

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री बंशीधर मंदिर में सुबह से ही भगवान के दर्शन पूजन के लिये भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। झारखंड के कोने-कोने से लेकर उत्तर प्रदेश, छतीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं बिहार से भक्तों के आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था जो देर रात तक चलता रहा।
मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजन अर्चन का कार्यक्रम चल रहा था। रात्रि 10 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में स्थानीय पुलिस प्रशासन और ट्रस्ट के लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 12 बजे श्री बंशीधर मंदिर में आचार्य श्रीकांत मिश्र, सत्यनारायण मिश्र एवं अन्य विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोचार एवं शंख ध्वनि, घण्टा घड़ियाल के बीच भगवान का जन्म संपन्न कराया गया। श्रद्धालुओं के जयकारे एवं नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की से पूरा मंदिर गुंज उठा।
तत्पश्चा भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई एवं भगवान को पालना में झुलाया गया। भगवान के जन्म के साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद महिला श्रद्धालुओं ने सोहर एवं मंगल गीत जुग जुग जियहो ललनवा, भवनवा के भाग जागल हो, ललना लाल होइहें, कुलवा के दीपक मनवा में, आस लागल हो, जन्मे हैं कृष्ण कन्हैया गोकुल में बाजे बधैया हो, देवकी के जन्मे कन्हैया गोकुल में बाजे बधैया हो.....सोहर प्रस्तुत कर माहौल को भक्तमय बना दिया।
भगवान के जन्म के बाद मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात तक श्रद्धालु श्री बंशीधर जी का दर्शन पूजन करते रहे।
खूबसूरत सजाया गया था मंदिर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्री बंशीधर मंदिर को फूल एवं इलेक्ट्रॉनिक लाईट से सजाया गया था, जो मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। वहीं शहर में तोरण द्वार बनाकर शहर को सजाया गया था। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ विश्राम
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर श्री बंशीधर मंदिर में पिछले एक सप्ताह से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को विश्राम किया गया। मंदिर में एक सप्ताह से दो बजे दिन से शाम छह बजे तक श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि में रासलीला होने के कारण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। प्रयागराज से आये कथा वाचक ने श्रीमद्भागवत कथा का संगीतमय प्रवचन कर एवं वृंदावन की रासलीला टीम ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया था।
कथा विश्राम के मौके पर प्रयागराज से पधारे कथावाचक जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री मुक्तिनाथ स्वामी जी महाराज को पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मंदिर में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्री बंशीधर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। भीड़ को नियंत्रित करने में एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, गढ़वा के पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, भवनाथपुर के थाना प्रभारी रजनी रंजन, विशुनपुरा के थाना प्रभारी राहुल सिंह सहित स्थानीय थाना और जिला के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।