चेंबर की ओर से स्थानांतरित थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को दी गई विदाई

मेरी सेवा से श्री बंशीधर नगरवासी संतुष्ट हैं इससे बड़ा मेरे लिये कुछ नहीं : आदित्य कुमार
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शनिवार को यहां अनिकेत पैलेस में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में नगर ऊंटारी थाना के स्थानान्तरित थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को विदाई दी गई। साथ ही नगर ऊंटारी थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उस मौके पर नगर ऊंटारी के पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि मेरे लिये गर्व की बात है कि मुझे श्री बंशीधर जी की नगरी में सेवा करने का अवसर मिला। मेरी सेवा से श्री बंशीधर नगरवासी संतुष्ट हैं इससे बड़ा मेरे लिये कुछ नहीं है। मेरे स्थानांतरण के बाद श्री बंशीधर नगरवासियों से मिले सहयोग एवं प्यार से मैं काफी गदगद हुं। उन्होंने कहा कि श्री बंशीधर नगर की सेवा में मुझे जहां जब जरूरत पड़ी सभी लोगों ने मिलकर साथ दिया, जिसे वे भुला नहीं सकते।
आज लोगों से मिले प्यार को देख कर मैं पुनः नगर ऊंटारी की सेवा करने आऊंगा। नवपदाथापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि आज का समारोह गर्वान्वित करता है कि पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक जी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है। मेरा भी प्रयास रहेगा कि उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने एवं बेहतर करने का प्रयास करूंगा।
समारोह में चेंबर के संरक्षक डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, धीरेंद्र चौबे, कामता प्रसाद, अजय प्रसाद, हृदयानंद कमलापुरी एवं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय आदि ने भी पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के कार्य एवं व्यवहार की जमकर सराहना की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व चेंबर के सदस्यों ने पूर्व थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को शॉल ओढ़ाकर, बुके, श्री बंशीधर जी की तस्वीर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को भी बुके देकर स्वागत किया। समारोह में कामेश्वर प्रसाद, सचिव गोपाल जायसवाल, सब्बू सिंह, वीरेंद्र अग्रहरि, तस्लीम खां, ओमप्रकाश चौबे, उमेश कुमार, नीरज जायसवाल, विद्या भाष्कर, शुभम प्रकाश गट्टू, रजनीकांत मधुर भोलू, कमलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।