कलश यात्रा देखने निकला दसवीं का छात्र लापता

कलश यात्रा देखने निकला दसवीं का छात्र लापता

बलराम शर्मा

मेराल: हाई स्कूल के दसवीं का छात्र अमरेश कुमार पिता अनिल मेहता सोमवार को गोंदा पेट्रोल पंप के समीप निकला कलश यात्रा देखने के लिए निकाला था इसके बाद वह घर वापस नहीं आया है। परिजनों के अनुसार वह लाल रंग का शर्ट और उजाला कलर का हाफ लोअर पैंट तथा उजाला और ब्लैक कलर का चप्पल पहनकर घर से एक सौ रुपए लेकर कलश यात्रा देखने निकाला था।

शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा गांव घर, नेशनल हाईवे पर तथा रिश्तेदारों के यहां खोजबीन किया परंतु कहीं पता नहीं चला। थक हार कर परिजन द्वारा मेराल थाना में गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराया गया है। परिजनों द्वारा उक्त हुलिया के बच्चा को देखने पर मोबाइल नंबर 7488670826 या 9204527 273 पर बताने का आग्रह करते हुए कहा है कि पता बताने वाले को उचित पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा।