रांची चोपन एक्सप्रेस का मेराल ग्राम में ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

रांची चोपन एक्सप्रेस का मेराल ग्राम में ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

बंशीधर न्यूज

मेराल : रांची चोपन एक्सप्रेस का ठहराव मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर गुरुवार से शुरू हो गया। एक्सप्रेस 18 के मौके पर सांसद बीडी राम ने एक्सप्रेस के ड्राइवर को मिठाई खिलाकर, फूल माला पहना कर तथा हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना कराया।

मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा लोगों की मांग पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर रांची चोपन एक्सप्रेस की ठहराव के लिए पत्राचार किया तथा व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया था। उस प्रस्ताव की मंजूरी उन्होंने दे दी। इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट किया।

साथ हीं उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि वर्तमान में रेलवे की सुदृढ़ीकरण एवं विकास के लिए 7000 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत कई स्टेशनों को आक्षादित किया जा रहा है तथा केवल पलामू प्रमंडल में 2000 करोड़ रुपए की लागत से कई विकास कार्य चलाए जा रहे हैं। बता दें कि चोपन से रांची जाते समय मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10:18 बजे आएगी तथा 10:20 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि रांची से चोपन जाने के क्रम में अपराह्न 2:33 बजे गाड़ी आएगी तथा 2:35 बजे प्रस्थान करेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडे, भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर महतो, जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, सूरज गुप्ता, चंदन जायसवाल, स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश कुमार, स्टेशन मास्टर पी पी गुप्ता, पी तिवारी, बी प्रकाश, मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी, चंद्रमणि पाठक, रुपू महतो, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, मनोज जायसवाल, रामाकांत गुप्ता, राम लखन तिवारी, अमित शाह, महेंद्र सिंह, लालमोहन, कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, प्रवीण पाल सहित बड़ी संख्या में लोग थे।