पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, डेढ़ दर्जन लोग घायल

पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, डेढ़ दर्जन लोग घायल

बंशीधर न्यूज

कांडी: थाना क्षेत्र के मोखापी कांडी मुख्य सड़क स्थित महुली गांव के बजरंग बली मंदिर पास एक पीक अप (सवारी) अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद घायलों को एंबुलेंस व नीजी वाहनों से रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया है।

गाड़ी में सवार लोग पलामू जिला के हैदरनगर कुकही से पूजा करने उत्तर प्रदेश के अमिला धाम जा रहे थे। घायलों में ललिता देवी उम्र 35 वर्ष,अयोध्या चौधरी 45 वर्ष, चंपा देवी 45 वर्ष, राजाराम मेहता 40 वर्ष, रीता देवी 35 वर्ष, निर्मला देवी 35 वर्ष, बबली कुमारी 18 वर्ष, राघवेंद्र कुमार 26 वर्ष , अंकित कुमार 3 वर्ष सहित अन्य का नाम शामिल है। मौके पर पहुंची कांडी पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने में मदद करते हुए घटनास्थल की जांच कर रही है।