ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

ऑटो चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना : प्रत्यक्षदर्शी

बलराम शर्मा

मेराल : बस स्टैंड चौक पर पिलर नंबर 33 के पास एक ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। महिला की पहचान गढ़वा के बघमनवा निवासी फुदेनी राम की पत्नी शिवरानी देवी उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला शिवरानी देवी गुरुवार को करीब 2:30 बजे मेराल बस स्टैंड में ऑटो पर बैठी थी।

सवारी भरने के बाद ऑटो चालक गाड़ी को गियर में ही रख कर पीछे से रस्सी लगाकर स्टार्ट कर दिया। जिससे ऑटो बिना चालक के ही आगे दौड़ने लगी और महिला ऑटो से नीचे गिर गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में वह पड़ गई।

 जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा तथा दुर्घटना वाली ट्रक और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। घटना के बाद ट्रक और ऑटो दोनों का चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर व्यावसायिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन जायसवाल ज्ञान रंजन मिश्र सहित बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शव को उठाने एवं शिनाख्त करने में पुलिस को मदद की।