रेहला में भवानी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद के रेहला शहर के जेबी हाईस्कूल के क्रीड़ा मैदान में बुधवार को भारी आतिशबाजी व शोकसभा के बाद राष्ट्रीय गान के उद्घोष के बीच भवानी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह व विशिष्ट अतिथि एसआईएस के कमांडेंट रमेश कुमार ने कमेटी के संजू सिंह, राजू सिंह, डॉ बीपी शुक्ला के साथ दीप प्रज्वलन के बाद खिलाड़ियों से परिचाय प्राप्त कर औपचारिक बैटिंग कर मैच की शुरुआत किया।
मौके पर सभी अतिथियों ने खेल मैदान में शांति का प्रतीक कबूतर उड़ा कर मैच का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने इसके पूर्व भवानी सिंह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद कर नमन किया। इसके बाद अतिथियों सहित मैदान के चारो तरफ क्षेत्र से जुटे दर्शकों ने दो मिनट का मौन रखकर भवानी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। पिछले करीब आधे दशक से यह मैच उक्त मैदान में होते आ रहा है।
जिसमें कई जिलों की टीम हिस्सा लेता है। 16 ओवर की निर्धारित मैच में 32 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन मैच मेदिनीनगर के रेडबुल क्रिकेट टीम व गोदरमा लरंगाहा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर रेडबुल क्रिकेट टीम ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया। लरंगाहा की टीम ने बैटिंग करते हुये 15 ओवर में 138 रन बनाकर आल आउट हो गया। जबकि जबाबी पारी खेलने उतरी रेडबुल की टीम ने 12 ओवर में ही 142 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मैच में अम्पायर का दायित्व पूर्व मुखिया रविशंकर चौबे उर्फ सेठ चौबे ने निभाया। जबकि कॉमेंट्री चंद्रमणि कुमार ने अपने मोहक अंदाज कर लोगों को खूब आकर्षित किया। मौके पर इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, रणधीर सिंह, सुनील सिंह, राहुल दूबे, आलोक शुक्ला, कन्हाई मेहता, गुड़ु पांडेय, डॉ बीएम राय, ओमकार सिंह, सोनल पासवान, पिंकू, आशिष गर्ग, गप्पु सिंह, रोशन सिंह, कौशल दीक्षित, साहिन गुप्ता, अमित साहनी प्रिंस, हर्ष समेत कई लोग उपस्थित थे।