रेलवे में टिकट के पैसे के घोटाले की फेहरिस्त लंबी, दो दर्जन रेलवे स्टेशनों में हुआ घोटाला

सबसे अधिक बरकाकाना तो सबसे कम डाल्टनगंज में राशि को लगाया ठिकाना
बाईकर द्वारा बड़े इत्मीनान से हर माह रेलवे को लगाया चूना, रेलवे और एसबीआई को नहीं लगी भनक
रेलवे और एसबीआई दोनों के अधिकारियों की कार्यशैली के साथ उनकी मंशा पर खड़े हो रहे सवाल
नीलू चौबे
श्री बंशीधर नगर : रेलवे में टिकट के पैसे के घोटाले की लंबी फेहरिस्त है। सूत्रों के मुताबिक एसबीआई की ओर से अधिकृत एजेंसी राईटर सेफ गार्ड लिमिटेड (डब्ल्यूएसजी) के बाईकर (कर्मियों) ने धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना से लेकर सिंगरौली तक लगभग दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। सबसे अधिक घोटाला बरकाकाना और सबसे कम डालटनगंज रेलवे स्टेशन में होने की खबर है।
रेल सूत्रों के मुताबिक एसबीआई की ओर से अधिकृत एजेंसी राईटर सेफ गार्ड लिमिटेड (डब्ल्यूएसजी) के बाईकर के द्वारा वर्ष 2023 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर तक धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना से लेकर सिंगरौली तक दो दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनों यथा बरकाकाना, पतरातू, लातेहार, कुमंडीह, छिपादोहर, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, नगर ऊंटारी, विंढमगंज, दुद्धी, रेणुकूट, शक्तिनगर, अनपरा व सिंगरौली समेत कई स्टेशनों में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है।
सबसे दिलचस्प बात है कि बाईकर के द्वारा लगातार टिकट बिक्री की राशि की हेराफेरी की जाती रही, इसके बावजूद रेलवे या एसबीआई दोनों में से किसी के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब रेलवे के लेखा जोखा विभाग के द्वारा नियमित रूप से खाते की जांच की गई तो सबके कान खड़े हो गये। बाईकर द्वारा बड़े इत्मीनान से प्रतिमाह रेलवे को चूना लगाते रहने और रेलवे व एसबीआई के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगने से रेलवे और एसबीआई दोनों के अधिकारियों की कार्यशैली के साथ उनकी मंशा पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।
क्या कहते हैं एसपी
टिकट की राशि के घोटाले के विषय में जिले के एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मामले में स्टेशन में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।