देवर ने विधवा भाभी से रचाई शादी, सर्वत्र हो रही सराहना

बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर : अगर आप को समाज में आदर्श बनना है तो इसकी शुरुआत खुद से होना चाहिये। हम सुधरेंगे युग बदलेगा के सिद्धांत को लेकर चलने पर ही सामाजिक क्रांति संभव है। अपने विधवा भाभी को वैधव्य जीवन देकर सौरव तिवारी ने खुद को बड़े आदर्श के रुप में स्थापित किया है।सौरव पलामू जिले के प्रख्यात कांग्रेसी नेता स्व पंडित रामा वल्लभ तिवारी शास्त्री के पौत्र हैं।
लातेहार जिले के रांकीकला निवासी पंडित कृष्णा तिवारी के पुत्र सौरव तिवारी के बड़े भाई का विगत मार्च माह में ह्रदयाघात से अकास्मिक निधन हो गया था।बड़े भाई की मात्र नौ माह पूर्व ही शादी हुई थी। इस घटना से पूरे परिवार पर आफत आ गई और पुरा परिवार बिखरता नजर आया।
ऐसे में परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने उक्त लड़की को पून:वैवाहिक जीवन में उसी घर में लाकर एक आदर्शवादी कदम उठाया जिसकी चहुंओर सराहना हो रही है।गढ़वा के गढ़देवी मंदिर में सौरव तिवारी व ग्राम रामसागर निवासी नेहा का रविवार को वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस समारोह में परिवार के लोगों ने शामिल होकर वर वधू को नवजीवन के लिये आशीर्वाद देकर अनुग्रहित किया।सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी ने इस संबंध में व्यक्तिगत तौर पर नवदंपति से मिलकर उन्हें बधाई देते हुये कहा कि ऐसे ही सामाजिक पहल से समाज में व्याप्त कुरितियां दूर होगी।