नाकारात्मक राजनीति करना मकसद नहीं, विकास कार्यां में होगा साकारात्मक सहयोग : मिथिलेश ठाकुर

नाकारात्मक राजनीति करना मकसद नहीं,  विकास कार्यां में होगा साकारात्मक सहयोग : मिथिलेश ठाकुर

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा का विकास ही उनका मकसद है। गढ़वा के विकास कार्यों में वे हमेशा साकारात्मक सहयोग करेंगे। जनहित की सभी अच्छे कार्यो का समर्थन एवं गलत कार्यां का विरोध करेंगे। यह विरोध गढ़वा के हित में होगा। नाकारात्मक राजनीति करना उनका मकसद नहीं है। पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान विधायक गढ़वा के विकास एवं जनहित के लिये जो भी बेहतर कार्य करेंगे, उसका पूरी तरह से समर्थन किया जायेगा।

जबकि उनके हर गलत कार्यों का गढ़वा के हित में जोरदार विरोध किया जायेगा। साथ ही गढ़वा के विकास के लिये हर संभव सहयोग भी करेंगे। श्री ठाकुर ने कहा कि उनकी यही इच्छा है कि हर हाल में गढ़वा का विकास एवं जनहित का बेहतर कार्य हो। अच्छे कार्य चाहे जिस किसी के माध्यम से हो, उसका वे हमेशा समर्थन करेंगे। जबकि गढ़वा एवं गढ़वा की जनता के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे। अच्छे कार्यों का विरोध करना मेरा सिद्धांत नहीं है।