रमकंडा में देशी कट्टा के साथ पांच चोर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बंशीधर न्यूज
रमकंडा: पुलिस ने मोटर चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए देशी कट्टा के साथ पांच चोरो को गिरफ्तार किया है। वहीँ इनकी निशानदेही पर आठ मोटर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपर टोला निवासी बाबूलाल मोची के 20 वर्षीय पुत्र अन्ग्रेस कुमार, उमेश राम के पुत्र देवनाथ कुमार, स्व सुदामा मोची के पुत्र रामबली कुमार, कृष्णा राम के 18 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार व गणेश राम के 25 वर्षीय पुत्र वीरेंदर कुमार, के नाम शामिल है।
रमकंडा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रंका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह ने बताया की बुधवार को रमकंडा निवासी रहमत अली की शिकायत पर रमकंडा थाने में काण्ड संख्या 12/25 के तहत मोटर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई।वहीँ इस कांड का उद्भेदन कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बताया की इनके निशानदेही पर आठ पिस मोटर पम्प, संतोष यादव के घर के पास चोरी किये गए 50 किलो लोहे का सरिया व एक बोरी चावल बरामद किया गया। वहीँ अभियुक्त अमरेस कुमार के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत काण्ड संख्या 13/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पूछताछ में इन आरोपियों ने उपरटोला स्थित नव प्राथमिक विधालय से मध्याहन भोजन का चावल चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है। छापेमारी टीम में रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया के अलावे पुअनि रवि कुमार पटेल, सतीश कुमार राम, सअनि सुरेंद्र कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे।