मेराल फायरिंग मामले में पुलिस प्रशासन रेस, तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

मेराल फायरिंग मामले में पुलिस प्रशासन रेस, तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

पकड़ा गया युवक नहीं था गोलीबारी में शामिल : डीएसपी

बलराम शर्मा

मेराल : भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत एन एच 75 सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य में मेराल फ्लाईओवर के पिलर नंबर ए वन के पास शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग मामले में निर्माण कार्य कर रहे एमजीसीपीएल के एडमिन ऑफिसर जफर हसन द्वारा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जफर हसन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा फ्लाई ओवर के पिलर नंबर ए वन के पास रुक कर निर्माण कार्य में लगे लोगों को निशाना बनाते हुए तीन चार फायर किया गया। अपराधियों द्वारा किए गए फायर की एक गोली कंटेनर ऑफिस को छेदते हुए अंदर चली गई जिससे एक इंजीनियर बाल बाल बच गए।

उक्त घटना से कंपनी में कार्यरत कर्मियों में दहशत व्याप्त है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

पकड़ा गया युवक गोलीबारी घटना में नहीं था शामिल: डीएसपी 

बता दें कि गुरुवार की शाम में मेराल थाना गेट से महज 50 गज की दूरी पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद साइड पर काम कर रहे कर्मी तथा पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह से दो लोगों को पकड़ा गया था जो गोलीबारी की घटना में शामिल नहीं थे।

इस संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद पकड़े गए युवक की संलिप्तता गोलीबारी की घटना में नहीं पाई गई। घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है, अपराधियों कि धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।