बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनुमंडल मैदान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मार्च पास्ट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधौरा को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि द्वितीय मिलिनियम पब्लिक स्कूल एवं होलीक्रॉस उच्च विद्यालय नयाखांड़ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। देशभक्ति प्रगति गीत में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के छात्र अनुपम कश्यप को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सा की छात्रा निराली कुमारी को द्वितीय एवं प्लस टू हाईस्कूल की छात्रा सजीना नाज को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
मैदानी कार्यक्रम में गर्ल्स हाईस्कूल नगर ऊंटारी को प्रथम, गुरुकुल पब्लिक स्कूल को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय जंगीपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रगान में आरके पब्लिक स्कूल अधौरा की छात्रा श्वेता राजलक्ष्मी, नेहा कुमारी, आस्था देव, पीहू सिंह, कुमारी अनन्या, प्रीती देव एवं शालू गुप्ता, वन्दे मातरम में आरके पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी अनन्या, शालू गुप्ता, प्रीती देव, अनिका प्रिया, सुहानी कुमारी, अंकिता सिंह, पलक सिंह, शैल जायसवाल, ऋतिका सिंह, आराध्या देव, सृष्टि सिंह एवं आरुषि सिंह को पुरस्कृत किया गया।
भाषण एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही जेपीएससी की परीक्षा में सफल हुये श्री बंशीधर नगर के तेजस्वी जायसवाल एवं विशुनपुरा के इंदल सिंह को सम्मानित किया गया। सभी सफल छात्र छात्राओं को एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश पाडेय एवं देवशंकर प्रसाद ने किया।