खलिहान में लगी आग, गेहूं का 600 बोझा जलकर राख

जितेंद्र यादव
डंडई: थाना क्षेत्र के रारो गांव के पथलाही टोला निवासी दिनेश यादव व लालमोहन यादव के खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे अचानक आग लग गई। जिससे खलिहान में रखे गेहूं का 600 बोझा जल कर नष्ट हो गया। गेहूं के बोझा से धुआँ निकलते देख टोले के ग्रामीणों ने शोर गुल मचाते हुए इसकी जानकारी किसान को दिया।
इसके बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पाने के लिए मोटर पाइप, डीजल पंप से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन गेहूं के बोझा में लगी आग की लपटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिससे खलिहान में रखे 6 सौ गेहूं का बोझा कुछ ही मिनटों में धू धू कर जल नष्ट हो गया।
भुक्तभोगी किसान दिनेश यादव और लालमोहन यादव ने बताया की गेहूं की फसल काटकर अपने घर से कुछ दूर खलिहान में रख थे। उक्त गेहूं को थ्रेसर से आज कटाई करना था। इसी बीच सुबह करीब 7 बजे अचानक शोर गुल होने लगा तो देखा कि मेरे ही खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में आग लग गई है। खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पत्ता नहीं चल सका है।
दिनेश यादव, लालमोहन यादव ने बताया कि इस आगलगी से हमलोगों के थाली का आहार छीन गया। किसी तरह कर्ज व महाजन कर गेहूं का फसल लगाया था। इसी गेहूं का पैदा से सालभर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। अब खाने के लिए गेहूं का अनाज नहीं बचा है। भुक्तभोगी किसान ने अधिकारियों से उचित मुआवजा की गुहार लगाई है।
इस मामले में बीडीओ सह सीओ देवलाल करमाली ने बताया की रारो गांव में आगलगी की घटना की जानकारी मिली है। आगलगी की घटना को जांच पड़ताल कर भुक्तभोगी किसान को नियमानुसार मुआवजा के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।