अवैध बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

अवैध बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : थाना क्षेत्र अंतर्गत बांकी नदी से अवैध तरीके से बालू लोड करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात बरडीहा थाना क्षेत्र के दोनों ट्रैक्टर बहेरवा के समीप बांकी नदी से अवैध तरीके से बालू लोड कर रहा था, उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा दोनों ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। पुलिस को आते देख मजदूर और ट्रैक्टर चालक सभी फरार हो गये।

इस संबंध में जानकारी देते हुये थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर बहेरवा के समीप बांकी नदी से महिंद्रा एवं सोनालिका ट्रैक्टर को अवैध तरीके से बालू लोड करते जब्त किया गया। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुये अग्रेतर कार्रवाई के लिये जिला खनन विभाग को पत्राचार कर दिया गया है। थाना प्रभारी आकाश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में कोई भी अवैध कारोबार किसी भी हर हाल में फलने फूलने नहीं दिया जायेगा।