अबुआ आवास योजना में भारी गड़बड़ी उजागर

मुखिया पति पर आवास योजना में तीस-तीस हजार रुपये लेने का आरोप, एसडीओ से शिकायत
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : सगमा प्रखंड के सोनडीहा पंचायत में अबुआ आवास योजना में भारी गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार को सोनडीहा गांव के ग्रामीणों ने एसडीओ प्रभाकर मिर्धा को आवेदन देकर अबुआ आवास योजना में अनियमितता और मुखिया पति पर आवास योजना में तीस-तीस हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुये जांच की मांग की है। एसडीओ ने ग्रामीणों को दो दिनों के अंदर मामले की जांच स्वयं कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
एसडीओ को दिये आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया पति हनुमंत कुमार यादव के द्वारा अबुआ आवास योजना के लाभुक दुलारी देवी पति रवीन्द्र राम, अनीता देवी पति अजय राम, विजय राम, विश्वनाथ राम, हरिहर राम से आवास योजना में पैसा डलवाने के एवज में अधिकारियों को देने के नाम पर पैसा लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहने पर मवेशी बेच कर पैसा मुखिया पति को दिये हैं, ऐसे में अभी तक आवास योजना का पैसा नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस मामले में मुखिया पति से पैसा वापस करने की बात कही गई तो उन्होंने पैसा वापस करने से इनकार कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में जिले के डीसी एवं प्रखंड के बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच कर मुखिया पति से पैसा वापस कराने की मांग की है। आवेदन देने वालों में दुलारी देवी, अनीता देवी, अजय राम, हरिहर राम, विश्वनाथ राम, विजय राम, राजनाथ राम सहित अन्य ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।