विधायक भानू प्रताप पर एससी एसटी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज

मामला सार्वजनिक मंच से सीएम हेमंत के प्रति टिप्पणी से जुड़ा
बंशीधर न्यूज
रमना : विधायक भानू प्रताप शाही पर रमना थाने में एससी/एसटी और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुआ है। रमना थाने में बहियार निवासी राजेंद्र उरांव ने एफआईआर दर्ज करायी है।
मामला विगत 20 जुलाई को भाजपा की ओर से रांची में आयोजित विस्तृत कार्यसमिति बैठक के दौरान विधायक श्री शाही द्वारा सार्वजनिक मंच से प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन के प्रति की गई टिप्पणी से जुड़ा है।
श्री शाही के उक्त टिप्पणी के बाद से आदिवासी समुदाय में गुस्सा व्याप्त है, राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी इसे आदिवासी अस्मिता के साथ जोड़कर हमलावर हैं।
राजेंद्र उरांव की ओर से विधायक भानू प्रताप शाही के विरुद्ध दिए में आवेदन के अनुसार विगत 20 जुलाई को रांची में भाजपा के विस्तृत कार्यसमिति बैठक में विधायक भानू प्रताप शाही ने अपने संबोधन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गट्टा पकड़ कर कुर्सी से उतारने की बात कहते हुए अपने कार्यकर्ताओं से भी बार बार हामी भरवाई है।
जिसका प्रसारण इंटरनेट मीडिया के साथ साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मीडिया में भी हुआ है। आवेदक ने भी एक समाचार चैनल के एक्स प्लेटफार्म पर इसे देखा है।
उन्होंने उक्त कृत्य आदिवासी सीएम को अपमानित करने के उद्देश्य से किया है। एक आदिवासी सीएम के संदर्भ में कही गई बातों से आदिवासी समुदाय आहत है और उसमें रोष व्याप्त है। इस प्रकार के बयान से आदिवासी और गैर आदिवासी समुदाय मे वर्ग संघर्ष का खतरा बढ़ सकता है।
उधर राजेन्द्र उरांव के आवेदन के आलोक में रमना थाने में एससी/एसटी व आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे है।